स्टडी करने का क्या है आसान तरीका और कैसे करें स्टडी

स्टडी करने का क्या है आसान तरीका और कैसे करें स्टडी: 

आप सभी लोगों को मेरी बात को ध्यान से सुना होगा मैं आपको इस पोस्ट में वह सब बताने जा रहा हूं जो सभी लोग फेस करते हैं सभी के सामने एक न एक दिन यह परेशानी आती है अगर आप पढ़ाई कर रहे हैं तो या फिर किसी कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी कर रहे हैं तभी आपके सामने यह प्रॉब्लम आने वाली है कि कैसे पढ़ाई करें और क्या है उसका आसान तरीका जिससे कि हमें लर्न बना रहे और हमें कोई डिफिकल्टी ना हो

तो चलिए स्टार्ट करते हैं हम अपनी इस पोस्ट की जर्नी इस पोस्ट में मैं आपको वह सीक्रेट हैक्स बताऊंगा जिनकी मदद से आप आसानी से अपनी चीजों को रिवाइज कर सकते हैं लर्न कर सकते हैं और वह आपको लंबे समय तक लर्न रहेंगे आप उन्हें भूलेंगे नहीं मेरे बताए हुए इन स्टेप्स  को आप फॉलो करे।

स्टडी करने का क्या है आसान तरीका और कैसे करें स्टडी
स्टडी करने का क्या है आसान तरीका और कैसे करें स्टडी



स्टेप नंबर वन :- 


आपको अपना लेक्चर पूरा एफिशिएंट देखना है ऐसा नहीं है कि आप अपने सामने वीडियो लेक्चर खोल लिया और बैठे हैं कहीं भी ध्यान लगा रहे हैं नहीं आपको फोकस करना होगा अपने वीडियो लेक्चर  जहां से भी आपने कुछ परचेस किया है उसकी डेली बाय डेली क्लास लगती होगी एक शेड्यूल पहले से तैयार होगा तो आपको उन सभी क्लासेस को फोकस होकर के देखना है ऐसा नहीं है कि आपने उन्हें ऐसे ही टेंपरेरी देख लिया नहीं आपको उसे अच्छे से देखना है समझना है क्या-क्या कॉन्सेप्ट सर ने हमें कराया आज उसके बाद हमें साथ ही साथ उसे नोट भी करना है उसके नोट्स बनाना बहुत ही अति आवश्यक है क्योंकि आप भविष्य में अगर उन चीजों को रिवाज करना चाहेंगे तो आपको उसे जगह लेक्चर ना देखने की वजह आपको नोट्स पढ़ने चाहिए इससे क्या होगा कि आपका बहुत कीमती समय बचेगा और पूरा लेक्चर जल्दी रिवाइज हो जाएगा

स्टेप नंबर 2 :- 


सेकंड स्टेप में आपको बस एक ही काम करना है जो आपने आज लेक्चर लिया है उसे लेक्चर का जो भी आपने नोटिस बनाया था क्लास के टाइम में उसको आप एक बार अच्छे से रिवाइज करिए जो भी अपने क्लास में लिखा है उसे एक बार अच्छे से रिवाइज करिए जो भी कॉन्सेप्ट बताएं उनको पढ़िए और उनसे रिलेटेड जो भी क्वेश्चन कर आए थे उनको आप अपनी रख नोटबुक पर अच्छे से करिए विदाउट नोटबुक में देखें अगर आप ऐसे करते हैं तो आपकी जो भी कॉन्सेप्ट आज कराए गए थे वह आपके क्लियर हो जाएंगे और आपको उस रिलेटेड जो भी वर्क बुक मिला है उसे करने में कोई दिक्कत नहीं होगी आप नोटिस को आज के अच्छे से रिवाज करिए आपको डेली यह रूटीन फॉलो करना है दिल्ली का दिल्ली लेक्चर नोट से बात करना है लेक्चर देखना है लेक्चर देखने के बाद नोट्स बनाना है नोट्स बनाने के बाद उसे रिवाइज करना है

स्टेप नंबर 3 :- 


स्टेप नंबर 3 में आपको बस एक ही काम करना है आज का जो लेक्चर आपने देखा था उसमें आपकी फैकल्टी ने आपको कुछ क्वेश्चंस दिए होंगे कुछ एक्सरसाइज भी होगी करने के लिए आप उन एक्सरसाइज को निकालिए और हर एक क्वेश्चन को सॉल्व करिए अगर आपको किसी क्वेश्चन में डिफिकल्टी होती है तो अपना नोट्स खोलिए उसे कांसेप्ट को रिवाइज करिए फिर उसमें क्वेश्चन को दोबारा से लगाइए अगर फिर भी कोई दिक्कत आती है तो नेक्स्ट डे अपने टीचर से उसे क्वेश्चन को उसे प्रॉब्लम को डिस्कस करिए ऐसा नहीं है कि ऊपरी ऊपरी डिस्कस कर लिया उसे डिटेल में जाकर भी डिस्कस करिए ऐसा करने से आपकी जो वह प्रॉब्लम थी वह आपको हमेशा याद रहेगी और आपको उसे प्रॉब्लम में कभी भी कोई दिक्कत नहीं आएगी इस तरीके से आप अपने क्वेश्चन को सॉल्व करिए अगर मेरे बताइए उसे टाइप को आप फॉलो करते हैं तो कभी भी आपको दिक्कत नहीं आएगी आपकी स्टडी में बस स्टेप को फॉलो करना जरूरी है।

स्टेप नंबर 4 :- 


इस स्टेप में आपको बस एक ही काम करना है जैसे ही आपका एक सब्जेक्ट खत्म हो जाता है और दूसरा सब्जेक्ट आपका शुरू हो जाएगा उसे सब्जेक्ट को पढ़ने टाइम आपको क्या करना है कि स्पेशली जो हमारा सब्जेक्ट पहले कंप्लीट हो चुका था उसके लिए 122 ऑवर निकालना है और नोटिस को रिवाइस करते जाना साथ ही साथ कंटिन्यूटी में जो सब्जेक्ट चल रहा है उसको भी करिए और जो फास्ट सब्जेक्ट था तुम्हारा उसे भी एक-दो घंटा लाइन करने के लिए दीजिए इससे क्या होगा कि आप करंट सब्जेक्ट क्यों पढ़ते-पढ़ते पुराना सब्जेक्ट की आपको याद रहेगाअक्सर क्या होता है कि हम नया सब्जेक्ट पढ़ाते हैं तो पिछला भूल जाते हैं और ऐसा करने से हमें क्या होता है कि सब्जेक्ट हो ही नहीं पाते हैं कंप्लीट बहुत दिक्कत आती है इसलिए हमें यह रूटीन फॉलो करना वह हमें जरूरी यह क्या दो घंटा डेली का देना होगा जो पिछले कुछ सब्जेक्ट हैं जो कंप्लीट हो चुके हैं उनको और आपको क्वेश्चंस लगाने है ।

स्टेप नंबर 5 : - 


इस स्टेप में क्या करना है कि कंप्लीट तैयारी होने के बाद आपकी एग्जाम में कुछ महीने बचे हुए हैं या फिर आप पहले से ही एक टेस्ट सीरीज ले चुके हैं और उसे आप डेली बाय डेली बेसिस पर से लगा रहे हैं और अब आपको क्या करना है कि यह सब कुछ कंप्लीट हो गया जिन्होंने नहीं लिया है टेस्ट सीरीज वह टेस्ट सीरीज को बाय कर लें और डेली टेस्ट लगे उसे एनालाइज करें पूरा स्टेप बाय स्टेप एनालाइज करें कहां हमने क्या गलती की है और उसे गलती को सुधारने के लिए आपको अपने कांसेप्ट को नोटबुक में देखना पड़ेगा देखने के बाद उसे क्लियर करिए क्लियर करने के बाद आगे आने वाले टाइम में जी गलती दोबारा नहीं होनी चाहिए इस बात का विशेष ध्यान रखिए।

आपको मैंने सब कुछ प्रोसीजर बता दिया है कैसे क्या करना है कैसे शेड्यूल को फॉलो करना है कैसे हमें लर्न रहेगा कैसे रिवाइज करना है यह सब तकनीक आपको बता दी गई है तो इसे आप डेली बाय डेली सॉल्व करिए और डेली बाय डेली फॉलो करिए इस तरीके से आप एक दिन उसे काबिल बन जाएंगे कि आप बोलेंगे नहीं प्रेक्टिस बहुत जरूरी होती है किसी एग्जाम को क्लियर करने के लिए अगर आपको एग्जाम क्लियर करना है तो प्रैक्टिस करनी ही पड़ेगी उसके अलावा आपके पास कोई चारा नहीं है |आपको इस पोस्ट से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा तो आप अपने ऐसे दोस्तों को भी शेयर करिए ताकि उन्हें भी सब कुछ पता चल सके कि क्या है हम क्या गलती कर रहे हैं और यह गलती ना करें नहीं तो आपको यह भविष्य में बहुत बड़ी दिक्कत खड़ी कर देगी आपके लिए ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!