एक बिगड़े हुए लड़के की कहानी | BEST MOTIVATION STORY
बहुत समय पहले की बात है एक किसान था जिसका एक बेटा था और एक बेटी थी किसान का बेटा बहुत ही बिगड़ा हुआ था बहुत ही आलसी था कोई भी काम वगैरह नहीं करता था बस अपने दोस्तों के साथ पार्टी वगैरा करता था और पार्टी कभी कहीं घूमने जाना कभी कहीं घूमने जाना और अपने पापा की दौलत को ऐसे ही उड़ा रहा था उसे कोई मतलब नहीं था कि पैसा कैसे आ रहा है कहां से आ रहा है ऐसे ही पार्टियों में आवारागर्दी में पैसे उड़ता रहता था तो किस ने सोचा कि इसे अब मैं सबक सिखा के ही रहूंगा
उसने ठान लिया था कि अब मैं अपने बेटे को सबक सिखा के रहूंगा क्योंकि किसान बहुत मेहनत करता था और उसकी खून पसीने की कमाई को उनका बेटा ऐसे उड़ा रहा था छिछोरे पंथी करना दोस्तों के साथ पार्टी का नाम घूमना फिरना यू से अपने आप की दौलत को उड़ाने से मतलब था
एक बिगड़े हुए लड़के की कहानी | BEST MOTIVATION STORY |
एक दिन किस ने अपने बेटे से कहा बेटा इधर आओ और आप आज पैसे कम कर लो अगर आप शाम तक कुछ भी पैसे कम कर नहीं लाते तो मैं आपके घर में घुसने नहीं दूंगा और इतना कहकर उसने अपने बेटे को घर से बाहर निकाल दिया और लड़का मार्केट गया बट उसे कुछ आता नहीं था क्योंकि वह बहुत ही बड़ा आलसी था उसने कभी कोई काम किया ही नहीं तो जाकर एक पेड़ के नीचे बैठ गया लड़की की मम्मी सब्जी वगैरह लेने गई मार्केट में तो उसने देखा मेरा बेटा यहां पर बैठा हुआ है तो उसके पास जाकर पूछा बेटा क्या हुआ आप यहां क्या कर रहे हो क्योंकि मम्मी इकलौता बेटा था तो उसे बहुत प्यार वगैरा करती थी और मम्मी अपने बेटे को दुखी नहीं देख सकती इसलिए उसने कहा बेटा क्या हुआ तो उसने बताई कि पापा ने मुझे कहा है आज पैसे कम कर लो तभी मैं आपके घर में घुसने दूंगा अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आप घर में नहीं आ सकते तो मम्मी ने कहा आप एक काम करो बेटा यह लोग पैसे और पापा से कहना कि मैं यह पैसे अपनी मेहनत से कम कर लाया हूं बेटे ने कहा ठीक है मां
लड़का शाम को अपने घर गया और पापा से कहा पापा यह लो पैसे में पूरा दिन मेहनत करके आज काम कर लाया हूं जितने भी पैसे थे उसने पापा को दिए लेकिन पापा ने कहा नहीं बेटा को यह पैसे पकड़ो और जाकर इनको कुएं में पहुंचाओ बेटे ने कुछ भी नहीं पूछा और गया और उन पैसों को कुएं में फेंक दिया कोई भी क्रॉस क्वेश्चन नहीं किया कि पैसे कैसे आए कहां से आए हमें हैप्पी मेहनत से लाया और आपने ऐसा ऐसा वह सब कुछ भी नहीं कहा बेटे ने और जाकर उन पैसों को कुएं में फेंक दिया
किसान समझ गया था कि यह पैसे कहां से आए उसे पता चल गया था तो इसलिए उसने अपनी बहु को मायके भेज दिया और उसके बाद अगले दिन बीते से कहा बेटा जो आज फिर से तुम्हें पैसे कम कर लाना अगर पैसे कम कर नहीं ले तो आपके घर में नहीं घुसने दिया जाएगा बेटा अब मार्केट में जाकर डायरेक्ट अपनी बहन के पास गया और उससे पैसे लेकर पापा से कहा पापा हम यह लोग में पैसे आज जितने कम कर लाया हूं और सारे पैसे पापा को दे दिया पापा समझ गए थे कि या पैसे कहां से आए उन्होंने कहा जाओ बेटा यह लोग ऐसे और इन पैसों को कुएं में फेंकाओ आज फिर उसे लड़की ने वही किया कोई क्वेश्चन नहीं किया और जाकर उन पैसों को कुएं में फेंक दिया
अगले दिन किस ने अपनी बेटी को मां के पास शेर दियाऔर लड़के से कहा जो आज आप पैसे कम कर लो अगर पैसे नहीं काम कर आए तो वही होगा जो मैं पहले कहते आया हूं इसलिए जो और आज पैसे कम कर ही लाना लड़का गया और उसके पास कोई चारा नहीं था कोई ऐसा नहीं था जो उसे पैसे दे सके तो उसने सोचा कि आज काम तो ढूंढना ही पड़ेगा तो वह काम ढूंढने की तलाश में निकल पड़ा और ढूंढते ढूंढते काफी टाइम बाद शाम के टाइम उसे थोड़ा सा काम मिला ट्रक से माल उतारने का एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का उसका काम था
तो उसने उन माल को ट्रक से गोदाम में पहुंचाया जहां भी पहुंचना था और उसके उसे पैसे मिले शाम को लड़का आया और कहा को पापा यह मेरी पूरे दिन की मेहनत की कमाई है और किस ने कहा अच्छा जाओ बेटा इनका कुएं में फेंकाओ लड़के को गुस्सा आ गया और कहां पापा यह मैं पूरे दिन मेहनत करके लाया हूं और आप ऐसे कुएं में फिक्र रहे हैं किसान ने कहा बेटा जो तुम मेरी कमाई को ऐसे ही उड़ा रहे हो कभी पार्टी में कभी-कभी भी आपने कभी सोचा कि मैं पैसे कम से कम कर लेता हूं आप भी तो इसी तरीके से मेरे पैसे भी कुएं में बह रहे हो लड़के को सब समझ आ गया और उसे अपने करनी पर पछतावा हुआ और उसने पापा से क्षमा मांगी और कहां पापा आगे से ऐसा नहीं होगा लड़की को अकल आ गई थी
उसके बाद उसने पैसों को सही से खर्च किया जहां जरूरत है और जितनी जरूरत है उतना ही खर्च किया फालतू में उसने एक भी पैसा नहीं उड़ाया यह कहानी आपको बहुत अच्छी सीख देती है कि कभी भी हमें मां-बाप की कमाई को ऐसे ही नहीं उड़ाना चाहिए वह कितनी मेहनत से हमारे लिए पैसे कमा रहे हैं और हमको उसे काबिल बना रहे हैं ताकि वह आज जो काम कर रहे हैं वह हमें ना करना पड़े अच्छी नौकरी लग जाए पढ़ लिख जाए इसके लिए उन्हें चाहे जितने भी मेहनत करनी पड़े वह कहते हैं और आपके लिए पैसे कम कर लाते हैं अगर आप उनके साथ यह सब करेंगे तो यह बहुत बड़ा ही धोखा होगा उनके साथ इसीलिए ऐसा कोई भी काम ना करें जिससे आपकी मां-बाप पर कोई आवाज उठा सके आपको उनका सर ऊंचा करना है ना कि नीचे तो इसीलिए ऐसा कोई काम ना करें जिससे आपकी मां-बाप दुखी हूं
अगर आप हमें सैया संगते रहे तूने से थी एक दिन आप बहुत ही गलत रहा होगा चलने लग जाएंगे इसीलिए सही से और सोच समझकर कदम उठाएं ऐसा ऐसा ही नहीं आता बहुत मेहनत करनी पड़ती है तब पैसा हम कमा पाते हैं इसलिए अपने मां-बाप की मेहनत को समझा और उसे ऐसे ही ना उड़ा जहां जरूरत हो उतना उतना ही खर्च करें।