विश्वास ही भगवान है | एक अनोखी और सच्ची कहानी
बहुत समय पहले की बात है शहर में एक परिवार रहता था जिसमे एक लड़का और उसके मम्मी पापा थे । एक धीरे धीरे बड़ा हुआ काफी समय बीत गया था । जब लड़के की उम्र करीब 11 साल थी । इसके को सुपरहीरो की मूवी बहुत ज्यादा पसंद थी । वो ऐसी मूवीज बहुत देखा करता था उसने इतनी सारी मूवी देख ली कि अब वो भी सुपर हीरो बनने की का कोशिश करता था । लड़का सोचता था कि मैं भी लोगो की हेल्प करेगा । उसने सुपर हीरो की तरह उड़ना की तरह उड़ने की कोशिश की और छत से नीचे गिर गया और उसे चोट लग गई उसके मम्मी पापा ने उसे बहुत समझाए बेटा ऐसा नहीं होता । मूवी में जो होता है वो हम असल जिंदगी में नही कर सकते। लेकिन उसे कहा समझ आने वाला था ये सब ।
विश्वास ही भगवान है | एक अनोखी और सच्ची कहानी |
उसने एक मूवी देखी थी जिसमे दिखाया गया था कि सुपरहीरो के मम्मी पापा नही थे उनकी किसी बीमारी की वजह से मौत हो गई थी । इस लड़के ने एक लड़के को बचाया जिसे बहुत सारे बच्चे मिल कर मार रहे थे । फिर इसकी उस लड़के से दोस्ती हो गई । आप लोग सोच रहे होगे की मैने उस लड़के का नाम नही बताया । सब बताऊंगा आप बस कहानी को ध्यान से सुनिए इस कहानी को सुनने के बाद आप को भगवान पर और ज्यादा विश्वास हो जायेगा और आपके अंदर एक गजब का मोटिवेशन आ जायेगा । आप इससे प्रेरित होकर अपना मन को शांत करके अपना फोकस निर्धारित करे ।
लड़के का नाम था रजत । रजत के मन में ख्याल आया की सुपरहीरो के मम्मी पापा होते हो वो कभी सुपरहीरो नहीं बन पाता । इसी खयाल के चलते रजत ने अपने घर में आग लगा दी और अपने मम्मी पापा को कमरे में बन्द कर दिया और चुपके से बाहर से कुंडी लगा दी उसके मम्मी पापा चिल्लाते रहे बेटा दरवाजा खोल दे । लेकिन रजत ने उनकी कोई बात नही सुनी और उनकी मौत हो गई ।
फिर जब रजत की उम्र 18 साल हो गई । उस समय एक बैंक में चोरी हुई । रजत ने अपने लिए एक ऐसी जैकेट बनावा ली थी इसे कोई भी बुलेट भेद भी सकती थी । उसने अपना पूरा हुलिया सुपरहीरो जैसा ही बना लिया था और कहता था कि मुझे कोई नही रोक सकता सुपरहीरो बनने से । मैं दुनिया का सबसे ताकतवर आदमी बनूगा। लुटेरों ने बैंक लूट लिया और चोरी का पैसा ले जाने लगे तभी रजत की एंट्री होती है सुपरहीरो की कॉस्ट्यूम में अगर देखा जाए तो वो पूरा सुपरहीरो टाइप ही लग था ।
फिर उसने उन लुटेरों को बेरहमी से मार डाला और पैसा बचा लिया । रजत ने चोरी को जान से क्यो मार डाला वो उन चोरों को पुलिस के हवाले भी तो कर सकता था । लेकिन ऐसा नही हुआ । इसके पीछे भी एक वजह थी । वो वजह ये थी कि उन चोरों ने रजत को कहा की तुम कभी सुपरहीरो नही बन सकते तेरे जैसे हजारों आए और गए । तू पहले मुझसे ही निपट ले । तो रजत को गुस्सा आ गया और उसने उन सभी चोरों को चालू से मार दिया । चोरों के पास भी बंदूक थी उन्होंने चलाई भी थी लेकिन रजत को कुछ नही हुआ क्योंकि उसने अपने लिए एक शानदार ड्रेस जो पहनी हुई थी । उसको कुछ नही हुआ । और वो बच गया पर चोरी को नही छोड़ा भागा भागा कर मारा ।
अभी तो कहानी शुरू हुई है अभी तो कुछ नही हुआ । अभी तो मैं character की एंट्री भी नही हुई है और वो कोन है क्या है उसका रोल और वो कैसे सामना करेगा इस नकली सुपरहीरो का ये जानने के लिए हमारे साथ बने रहो आपको बताया जायेगा कोन है मैन character।
पढ़ते रहिए और मस्त रहिए । हमने आपको बताया कि रजत ने उन सबको खत्म कर दिया ।
छोटा सा गांव :
दूसरी तरफ एक छोटा सा गांव था उसमे एक हनुमान नाम का एक लड़का अपनी बहन के साथ रहता था उसके माता पिता नही थे । वो पचपन में ही गुजर गए थे । तो हनुमान का लालन पालन सब कुछ उसको बड़ी बहन ने किया उसे बड़े प्यार से पाला ताकि उसे मम्मी पापा की कमी महसूस नही हो । इसलिए कहते है भाई बहन का प्यार अनोखा होता है ।
गांव में एक मास्टर जी रहते थे जो बच्चो को पढ़ाया करते थे । गांव में कोई सुविधा नहीं थी जैसे हॉस्पिटल और बैंक जैसे कोई सुविधा नहीं थी लोगो को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था । उनकी एक बेटी थी जिसका नाम मुस्कान था । मास्टर जी ने उसे पढ़ने के लिए बाहर भेज दिया था ताकि गांव की स्थति को सुधार सके।
हनुमान को मुस्कान बहुत पसंद थी । वो उसे लाइक करता था लेकिन उसे कभी बोल नही पाया । बोल पाता उससे पहले मास्टर जी ने मुस्कान को शहर भेज दिया पढ़ने के लिए । हनुमान ने मुस्कान को हर मुसीबत में उसकी सहायता की । और उसे बहुत सारे खेलो में जिताया । लेकिन कभी मुस्कान को पता नही चलने दिया । इसलिए कहते है प्यार में सब कुछ जायज है । अपनी प्रेमिका का खुश देखने के लिए असंभव को संभव बनाना । यही तो प्यार है । क्या आपने कभी प्यार किया है अगर आपका उत्तर हां है तो कमेंट करके जरूर बताएं और ये कहानी अपने दोस्तो को जरूर शेयर करे ।
बहुत बुरा लगता है जब अपना प्यार हमे छोड़ के चला जाए ऐसा ही कुछ हनुमान अनुभव कर रहा था । लेकिन वो कुछ कर भी तो नही सकता था , कर सकता था तो बस इंतजार। और उसने इंतजार करना better समझा ।
जब मुस्कान अपनी छुट्टियां बिताने 1 month के लिए गांव आने वाली थी ये खबर सुनकर हनुमान की खुशी का कोई डिकाना नहीं था वो खुशी के वजह से उछला जा रहा था । और होना भी चाहिए उसका प्यार वापस आ रहा है बहुत दिनो के बाद । अभी तक मुस्कान को नहीं पता था कि हनुमान प्यार करता है उससे । मुस्कान इस बात से बिलकुल अनजान थी लेकिन उसे अपनी हेल्प करने वाले से प्यार था वो उसे खोज रही थी लेकिक उसे क्या पता था कि वो हनुमान ही है ।
इसके आगे की कहानी जानने के लिया हमारे साथ बने रहो आगे के पार्ट में बताया जायेगा कि कैसे दोनो के बीच इजहार हुआ और कैसे हनुमान ने उसे अहसास दिलाया की वो ही है जिसे वो बचपन से डूड रही है क्या होगा क्या दोनो मिल पाएंगे या उनका प्यार पूरा होगा ये सब जानने के लिए इंतजार करे।