ऐसे करो पढ़ाई कैसे नहीं होगा सिलेक्शन । Study motivation

ऐसे करो पढ़ाई कैसे नहीं होगा सिलेक्शन । Study motivation 


हम लोग क्या करते हैं कि अपनी पढ़ाई पर ध्यान ना दे करके हम सबको गाने लगते हैं कि मैं फर्स्ट रैंक लेकर के आऊंगा टू डिजिट में रैंक लेकर के आऊंगा आपको किसी से यह सब नहीं कहना आपको अपने मुंह पर उंगली रखती है और किसी को कोई जवाब नहीं देना है जिसको जो बोलना है बोलते रहे आपको उसे बात से कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए


कुछ बच्चे मुझसे कहते हैं कि सर टाइम मैनेजमेंट नहीं हो पा रहा टाइम मैनेजमेंट कैसे करें तो इसका सिंपल सादा फार्मूला है आपको बस एक ही काम करना है कुछ स्टूडेंट बोलते हैं कि सर कोचिंग होती है फिर उसके बाद में स्कूल भी होता है फिर कोचिंग होती है तो सर कब पढ़ाई करें सेल्फ स्टडी के लिए टाइम ही नहीं मिल पाता है कैसे पढ़े टाइम मैनेजमेंट को कैसे करें

ऐसे करो पढ़ाई कैसे नहीं होगा सिलेक्शन । Study motivation
ऐसे करो पढ़ाई कैसे नहीं होगा सिलेक्शन । Study motivation 




इसका केवल एक ही और सिंपल फार्मूला है कि आपको सुबह जल्दी उठना है और रात में देर से नहीं जल्दी सो जाना है आपको नींद पूरी लेनी चाहिए ऐसा नहीं है कि आप नींद में कटौती करें नही। 6 से 7 घंटे आपको डेली सोना ही सोना है नींद में कोई कंप्रोमाइज नहीं करना इससे क्या होता है कि हमारी स्टडी पर इफेक्ट पड़ता है इसलिए हमें नींद में कोई कंप्रोमाइज नहीं करना है नींद पूरी ले और अच्छी नींद ले इससे क्या होता है कि हमारा मन अच्छा चलता है अगर हम पूरे स्वस्थ रहेंगे तो हम पढ़ाई में मन लगा पाएंगे कुछ बच्चे ऐसे होते हैं कि एक ही बार में समझ जाते हैं कुछ बच्चे आते होते हैं कि दो बार में समझ पाते हैं 

कुछ बच्चे ऐसे होते हैं जो तीन बार में समझ पाते हैं पर ऐसा नहीं है कि जो थर्ड टाइम में जिसे समझ आ रहा है वह पीछे रह जाएगा ऐसा कुछ भी नहीं है आपको फर्स्ट टाइम में समझने वाला बना है तो आप भी पहली बार में ही समझ जाएंगे लेकिन उसके लिए आपको प्रैक्टिस करनी पड़ेगी प्रेक्टिस आपको पर्फेक्ट बना देगी आपका मन भी उसी तरीके से कैप्चर करने लगेगा जैसे आप उसे ट्रेंड करेंगे आप प्रैक्टिस करेंगे तो आपका मन भी उसी तरह सोचने लगेगा और आप पहली बार में समझ जाएंगे ऐसा नहीं होता है कि जो तीसरी बार में जिसे समझ आ रहा है वह पीछे रह जाएगा नहीं वह भी फर्स्ट रैंक ला सकता है 

बट रैंक लाने से पहले आपको कुछ भी नहीं बोलना है किसी से भी कोई डिस्कस नहीं करना बस स्टडी पर फोकस करना है और कुछ नहीं बोलना आप सुबह जल्दी उठिए और टाइम टेबल बनाइए स्टडी को ध्यानपूर्वक करिए और बहाने बनाने के लिए तो आप कुछ भी बना सकते हैं ऐसा नहीं है कि बहाने नहीं होते हैं बहने देने लग जाओगे तो कुछ नहीं कर पाओगे इसलिए जहां टाइम मिल रहा है वहां टाइम निकालो और अपनी पढ़ाई में लगाओ ऐसा अगर आप कंटिन्यू करते रहेंगे तो जरूर आप किसी भी कंपटीशन को क्रैक कर सकते हैं इसलिए सोच नहीं ज्यादा पढ़ाई पर फोकस करें ध्यान से करें ऐसा नहीं होना चाहिए कि बस आप लेकर के बैठकर के टाइम नहीं मिल रहा है ना ऐसा नहीं होना चाहिए

सुबह का टाइम पढ़ाई के लिए सही है या नहीं :


सुबह जल्दी उठेंगे तो उसे क्या होगा कि आप सुबह जो भी सब्जेक्ट आपको रिवर्स करना है उसे सुबह उठ करके रिवाइज करिए उसे एक या दो घंटे रिवाइज करो सुबह ओन्ली रिवाइज करना पढ़ने नहीं है आपको कुछ नया सब्जेक्ट नहीं उठाना है ओन्ली रिवाइज ही करना है और जो भी पढ़ाई का काम है या जो नया है उसे आप दिन में करें या फिर शाम के टाइम करें लेकिन सुबह ऑन रिवाज ही करना है इससे क्या होता है कि सुबह हमारा मन एकदम फ्रेश होता है उसे पर ज्यादा ना तो कोई लोड होता है

 इसलिए सुबह के टाइम में हमारा मन जल्दी कैप्चर कर लेता है और सुबह की पड़ी हुई चीज हम कम बोलते हैं दिन में क्या होता है कि बहुत सारी सुबह से हम स्ट्रगल करते हुए आते हैं स्कूल जाते हैं कोचिंग पढ़ते हैं तो मन में पहले से ही बहुत सारा की इकट्ठा हो जाता है इसलिए और चीजों को कैप्चर करने में समझने में ज्यादा टाइम लगता है अगर सुबह आप वही करेंगे तो जल्दी समझ जाएंगे इसीलिए सुबह का टाइम रिविजन के लिए देना परफेक्ट माना जाता है।

यह बात जरूर याद रखें :


कई लोगों के पसीने छूटेंगे 
कई लोगों के पसीने छूटेंगे 
कई लोगों के भरम टूटेंगे 
अभी तो सिर्फ मैं ठाना  है 
जब मैं रैंक लाऊंगा तो लोगो खुद में टूटेंगे।

इसलिए जब तक आप किसी कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं तब तक आप से जो भी कुछ बोल रहा है उसे सुन लीजिए उसे रिप्लाई देने का कोई मतलब नहीं है रिप्लाई तो आपकी सफलता देगी तो इसलिए बस आप अपनी स्टडी पर फोकस करें और कई बार क्या होता है कि जैसे ही हम फेल हो जाते हैं तो हमें एक आज उत्पन्न हो जाती है क्योंकि हमारे नंबर कट चुके हैं बहुत सारे नंबर कट चुके हैं इसलिए हम फेल हुए हैं तो एक नंबर काटने से इतनी आग उत्पन्न हो जाती है कि कैसे कट गए हमारे नंबर तो आगे जब सेकंड अटेम्प्ट के लिए आप तैयारी करेंगे तो एक अलग ही आज होगी आपके अंदर और इस आज का आपको इस्तेमाल करना है और उसे स्टडी पर लगाना है जिससे क्या होगा कि आपको सफलता जल्दी मिल जाएगी।

अगर आपको यह हमारी पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों को जरुर शेयर करें क्योंकि मैं आगे आने वाले समय में ऐसे ही बहुत सारी पोस्ट डालता रहूंगा जो आपकी पढ़ाई में बहुत ही मददगार सिद्ध होगी इसलिए इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और अपने दोस्तों में भेजें जिससे उनको भी हेल्प मिल सके वह भी ज्यादा सोचने पर दर-दर घूमना फिरना बंद कर दें और अपनी पढ़ाई पर फोकस करें फालतू का टाइम नहीं देना है किसी भी चीज को जो टाइम आपको फालतू मिल रहा है आप उसे उसे करिए और अपनी पढ़ाई में लगाइए जिससे आपका सिलेक्शन कंफर्म हो जाएगा कि हां आपका सिलेक्शन कोई रोक नहीं सकता अगर आपसे 10 से तैयारी कर रहे हैं तो कोई ऐसा नहीं है जो सिलेक्शन को रोक पाए किसी में इतनी हिम्मत नहीं है कि आपको आपकी सीट मिलने से पीछे हटा सके आपकी एक सीट कंफर्म है आप जिस भी कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं अगर आपने मेरी बताइए चीजों को फॉलो किया तो निश्चित ही आपको एक जॉब मिल जाएगी वह भी गवर्नमेंट आप सेलेक्ट हो जाओगे  कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!