जीवन में संघर्ष का क्या महत्व है | Real motivational story
दोस्तों जीवन में बिना तकलीफों का सामना किया जिस प्रकार से आप सफलता को प्राप्त नहीं कर सकते इस प्रकार यह कहानी हम आपके सामने प्रस्तुत करने जा रहे हैं इस कहानी में भी कुछ ऐसा ही हुआ अगर आप इसे ध्यान से पढ़ेंगे तो आपको बहुत मजा आएगा तो चलो हम अपनी कहानी को स्टार्ट करते हैं
एक समय की बात है एक बार एक लड़का अपने दादाजी से मिलने गांव गया और अपने दादाजी से एक सवाल किया क्या दादाजी आप मुझे एक सवाल का आंसर दे सकते हैं दादाजी ने कहा पूछो बेटा बिल्कुल दे सकते हैं
लड़की ने कहा दादाजी आप मुझे एक बात बताइए मुझे आपके जितना सक्सेसफुल बनने के लिए क्या करना पड़ेगा मैं कैसे आपके जितना सक्सेसफुल बन सकता हूं दादाजी मुस्कुराए और बोले चलो कहीं चलते हैं और दादाजी उसको एक पौधे की दुकान पर ले गए वहां से दो पौधों को खरीदा और कहा चलो आप इनको लेकर के घर चलते हैं लड़का घर आ गया दादाजी ने कहा एक पौधे को हम अंदर लगते हैं और एक पौधे को हम बाहर लगते हैं
अब तुम इस सवाल का जवाब दो कि कौन सा पौधा पहले बड़ा होगा अंदर वाला या बाहर वाला कौन सा पौधा इनमें सबसे ज्यादा अच्छा रहेगा कौन सा पौधा इनमें सबसे अच्छा बनेगा अंदर वाला या बाहर वाला लड़के ने कुछ देर सोचा और कहा अंदर वाला दादाजी क्योंकि उसके पास ना तो कोई धूप आएगी और बहुत सारे खतरों से उसका बचाव भी हो सकता है
जैसे की वर्षा आंधी तूफान बट बाहर वाला जो पौधा है उसे इन सभी खतरों का सामना करना पड़ेगा दादाजी ने कहा चलो देखते हैं जब तुम दोबारा अपने दादाजी से मिलने आओगे तब मैं आपको इस सवाल का आंसर भी दूंगा तड़का बोला ठीक है दादाजी
जीवन में संघर्ष का असली मकसद:
लड़का गांव से शहर आ जाता है और अपनी पढ़ाई में व्यस्त हो जाता है कुछ समय ऐसे ही बीतने के बाद लड़का 2 साल बाद फिर से अपने दादाजी के पास जाता हैऔर इस बार दादरी से कहता है कि दादाजी जब मैं पिछली बार आया था तब आपने मुझे मेरे क्वेश्चन का आंसर नहीं दिया था इस बार मैं आपसे इस क्वेश्चन का आंसर पूछ कर ही जाऊंगा और आपको इसका जवाब देना पड़ेगा दादाजी बोले ठीक है बेटा दादा जी ने कहा हमने एक बहुत समय पहले 2 साल पहले दो पेड़ लगाए थे क्या तुम याद है लड़का बोला जी दादा जी दादा जी ने कहा जो उसे पेड़ को देखकर आओ लड़का बाहर गया और उसने देखा कि पेड़ बहुत बड़ा हो चुका है बहुत विशाल हो चुका है
सारी दिशा में उसकी शाखाएं फैली हुई है जड़े उसकी बहुत काफी मजबूत थी जब लड़का अंदर वाले पौधे को देखकर देखने गया तो वह अभी भी छोटा पौधा था ज्यादा बड़ा नहीं हुआ था बट बाहर वाला पौधा काफी बड़ा हो गया था उसकी चारों दिशाओं में पत्तियां लहरा रही थी दादाजी ने कहा देखो बेटा जिसने सबसे ज्यादा संघर्ष चल बाहर वाला पौधा जिसे हमने बाहर लगाया था
उसने आंधी तूफान सारी चीजों का सामना किया और देखो वह आज कितना बलशाली हो गया है आज के टाइम में उसे ना तो कोई आंधी तूफान बादशाह कोई भी उसका कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता लेकिन जो अंदर वाला पौधा था वह अभी भी ज्यादा बड़ा नहीं हुआ है वह पहले के जैसा ही है जिसने ना तो कभी धूप का सामना किया ना ही किसी संघर्ष को जला है इसीलिए वह कमजोर रह गयाइसी प्रकार जो व्यक्ति कठिनाइयों का सामना करता है
अपने जीवन में वह बहुत ऊंचाइयों को छूता है और उसे अच्छे बुरे सभी का ज्ञान होता है फिर उसे कोई भी परेशानी उसे हिला नहीं सकती क्योंकि उसे उसने पहले ही बहुत सारी परेशानियों का सामना कर रखा है तो वह सभी परेशानियों से निपटने की दवा जानता है उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता लेकिन जिसने कभी इन परेशानियों को देखा ही नहीं
वह इन परेशानियों को देखकर घबरा जाएगा डर जाएगा उनका सामना नहीं कर सकता इसलिए वह कमजोर रह जाएगा इसीलिए कहते हैं कि आप अपने जीवन में आने वाली परेशानियों से घबराएं नहीं बल्कि उनको एक पॉजिटिव तरीके से देखें कि यह मुझे नीचा दिखाने नहीं बल्कि मेरी अज्ञानता को जनता में बदलने के लिए और मुझे परिपूर्ण बनाने के लिए मेरे रस्ते में आई है मैं इसका डेट का सामना करूंगा अपने जीवन में आने वाली परेशानियों को आपको आपको आपको चुनौतियों की तरह समझना है और उनका डेट का सामना करना है एक समय ऐसा आएगा कि आप के जीवन में कोई भी परेशानी आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकतीजितना हो सकता है
संघर्ष करो संघर्ष करने वाला ही व्यक्ति जीवन में महान बनता है जो परेशानियों से डर कर भाग जाता है वह कभी भी सक्सेसफुल इंसान नहीं बन सकता तो इसीलिए परेशानियों से डरो नहीं उनका डेट का सामना करो एक न एक दिन आप नीचे दी 20 साल का वृक्ष की तरह पर पूर्ण हो जाओगे आपका कोई कुछ नहीं बता सकता जिस प्रकार उसे वृक्ष को ना आंधी तूफान उसकी जड़ों को हिला भी नहीं सकते
इसीलिए अपने जीवन में एकदम उन सभी घटनाओं का सामना करने का प्रयास करो यह कहानी अपने उन दोस्तों को भी भेजें जो इस परेशानी से जूझ रहे हैं एक आपका शहर उनकी जिंदगी बचा सकता है तो आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और अपने दोस्तों को और उनसे भी बोल कैसे अपने दोस्तों को शेयर करें इस टाइप से सभी लोगों की मदद हो जाएगी कहीं-कहीं लोगों की जिंदगी आप भी सुधर जाएंगे तो इसलिए प्लीज शेयर करें
अगर जीवन में संघर्ष नहीं होगा तो जीवन का क्या फायदा जीवन को जीने में कोई आनंद ही नहीं आएगा असली जीवन का नाम ही संघर्ष है तो इसलिए इस संघर्ष को अपने जीवन में एक्सेप्ट करें और उसे चैलेंज की तरह ले आपकी प्रॉब्लम अपने आप ही सॉल्व हो जाएंगे साड़ी की सारी ऐसा नहीं है कि किसी की जीवन में परेशानियां नहीं आती कुछ लोगों परेशानियों से डर जाते हैं कुछ लोगों में परेशानियों को सॉल्व करते हैं तेरे से कम देते हैं तो उनकी सारी परेशानियां दूर हो जाती है जो पहले ही परेशानियों से भाग जाते हैं उनका परेशानियां हमेशा से पीछा करते हैं और उन्हें कभी नहीं छोड़ता इसलिए फॉलो कमजोर हो जाते हैं क्योंकि उन्होंने कभी सामना करना ही नहीं सीखा अगर सामना किया होता तो पता होता की परेशानियों से कैसे लूटा जाता है