एक सच्ची सीख एक राजा की अद्भुत कहानी | story of the king | motivational story

एक सच्ची सीख एक राजा की अद्भुत कहानी | story of the king | motivational story 


एक राजा हुआ करते थे जिनका एक बेटा था इकलौता बेटा होने के कारण राजा रानी उसे बहुत ही ज्यादा प्यार करते थे उनके लाड प्यार ने अपने बेटे को बिगाड़ दिया था वह कभी-कभी ऐसी हरकत कर देता था कि राजा बहुत गुस्सा होता था वह बहुत गलत काम करता था और उसे उनके लाड प्यार ने बहुत ज्यादा बिगाड़ दिया था एक दिन क्या हुआ कि राजा उसकी हरकतों से बहुत ही तंग आ गया था 


राजा का लड़का लगभग 12-13 साल का हो गया था उसकी इस शैतानी को देखकर राजा को इतना गुस्सा आया कि उसने उसे अपने राज्य से ही अपने बेटे को ही बाहर निकाल दिया मंत्रियों ने बहुत मन की यह आपका बेटा है यही आगे चलकर राज पाठ संभालेगा राजा ने किसी की एक भी नहीं सुनी और उसे राज्य से बाहर कर दिया वह चला गया और एक समय बाद राजा बूढ़ा होने लगा अब उसे एहसास हुआ कि आप किसी को राज्य सौंपना पड़ेगा राज्य सौंपने की बारी आ चुकी है राज्य को संभालने के लिए इसके बारिश को बुलाना पड़ेगा बट उसका बेटा राज्य से निकाल दिया गया था तो 


उसने सैनिकों से कहा मंत्रियों से कहा इन सैनिकों को भेजो और हमारे बेटे को ढूंढ के लेकर आओ सैनिक गए और उन्होंने राज्य के बाहर उसे खोजना स्टार्ट कर दिया वह लड़का जब निकल गया तब वह 12 13 साल का था और उसे कुछ आता जाता भी नहीं था क्योंकि राजा और रानी का प्यारा बेटा था तो उसे कुछ काम वगैरह भी नहीं मिला तो उसने भीख मांगना स्टार्ट कर दिया था और उसकी हालत ऐसी हो गई थी काफी टाइम निकल गया था उसका शरीर भी थोड़ा कमजोर हो गया था दाढ़ी बड़ी हो गई थी हाथ और पांव पर धूल वगैरा जमी हुई थी कपड़े फटे हुए थे


और भीख मांग कर अपना गुजारा करता था सैनिक गुजर रहे थे आज राज्य से बाहर उसे खोज रहे थे किस्मत से उन सैनिकों को वह भिखारी दिखाई पड़ा उन्होंने सोचा कहीं तो इसको देखा है थोड़ा देखा देखा लग रहा है तो सैनिकों ने उसको गौर से देखा तभी उन्हें कुछ समझ नहीं आया और वह उनके पास गए पास गए और उनके हाथ पैरों से धूल को हटाया तो देखा कि उनके हाथ पर एक राज्य ने बना हुआ था बहुत खुश हो गए और सैनिक कहने लगे राजा की जय हो राजकुमार की जय हो यह सुनकर उसके रोंगटे खड़े हो गए और एक अलग सा फुल होने लगा जज्बा आने लगा और उसने सोचा कि मैं तो राजकुमार हूं राज्य करने के लिए ही पैदा हुआ हूं वह बहुत खुश हुआ और उसने आदेश दिया मुझे नहलाया जाए उसे राज्य लेकर आ गया और उसकी अच्छे से खुशामद की गई और उसे राज्य सौंप दिया गया अब वह समझदार हो गया था 

एक सच्ची सीख एक राजा की अद्भुत कहानी | story of the king | motivational story
एक सच्ची सीख एक राजा की अद्भुत कहानी | story of the king | motivational story 




क्योंकि उसे बाहर जो रहना पड़ा था राज्य से उसे आता भी नहीं था और वह सीख गया था कि गलत काम नहीं करने चाहिए गलत काम को वह अब करता भी नहीं था कैसे करता उतने साल वह बाहर जो रहा बिना मां बाप के बाहर रहना वह भी इस कंडीशन में जब उसे कुछ आता भी नहीं था भीख मांगने के अलावा उसके पास कोई चारा भी नहीं था 

तो क्या वह इस कंडीशन में गलत काम करने की सोचेगा कड़ा पर नहीं सोच सकता वह डिपेंड करता है की कंडीशन क्या आता है वहां पर उसकी कंडीशन थी उसके प्रत्यय राजा और रानी का टूट लगाओ था और टूट गया था इस कार्ड उसे यह सब करने का मौका मिल जाता था लेकिन बाहर रहकर वह सब कुछ सीख गया था लेकिन अब वह कुछ भी नहीं करता था यह बात केवल राजा और रानी और उसके बेटे के लिए नहीं थी यह सब हमारे लिए भी है हमें सोचना पड़ेगा कि हम खुद के राजकुमार हैं 

अगर आपको से संतुष्ट हो जाते हैं संतोष का मतलब यह नहीं है आपको धनवान बनना है अगर आपकी अंतरात्मा आत्मा संतुष्ट है तो आप भी पूरे पूरे संतुष्ट हो जाएंगे इसीलिए यह तो बात थी वह हम सभी लोगों के लिए भी लागू होती है तो समझ गए ना आप में क्या कहना चाहता हूं मन लगाइए और अंतरात्मा की सुनिए ईमानदार रही है अपने जीवन में आगे बढ़ते रहिए बेस्ट ऑफ लक फॉर द फ्यूचर

हम जो करना चाहे वह कर सकते हैं हम किसी से नहीं डरते हमें सब कुछ करने का अधिकार मिला हुआ है अगर आप मन में थाने तो कुछ भी कर सकते हैं अगर आप नेगेटिव थॉट सोचेंगे तो नेगेटिव ही आएगा अगर पॉजिटिव सोचेंगे तो एक अंदर मां से अलग ही जागृति उत्पन्न होती है तो इसलिए आप पॉजिटिव सोचेंगे तो पॉजिटिव करने की विचारधारा आपके मन में उपलब्ध होगी तो इसलिए ज्यादा से ज्यादा पॉजिटिव सोचने की कोशिश करें और अपनी आपको सजग बनाएं आप वह कर सकते हैं जो आप करना चाहते हैं 


आप स्वयं मे राज कुमार है आप पर किसी का कोई जवाब नहीं है इसलिए जान लगा करके मेहनत करिए सफलता क्या सफलता के आप भी आकर आपके कदम चूमे हैं तो बस कंटिन्यूटी में लगी रही है जागते रहिए मेहनत करते रहिए और नींद पूरी लेने की कोशिश करें नींद के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए और बात बाकी जो टाइम है उसमें पढ़ाई करिए तैयारी करिए ऐसा कुछ है जो आपको नहीं मिलेगा सब मिल जाएगा भाई बस आप तैयारी पर ध्यान दो सब कुछ पॉसिबल है आज के जमाने में अगर आप  चाहे तो चांद पर भी पहुंच सकते हैं तो फिर आप लोग इतना  लेते क्यों स्ट्रेस लेने से कुछ भी नहीं होगा |

 मेरी शुभकामनाएं आपके साथ है बस आप मेहनत करिए की जान लगाकर पूरी लगन से करिए हर बच्चा अमीर नहीं होता अमीर वही बच्चे बनते हैं जो मेहनत करते हैं अगर अमीरों का बैकग्राउंड देखोगे तो आपको पता चलेगा कि वह पहले वह भी गरीब था इसलिए किसी को कर से जांच नहीं करना चाहिए कि वह क्या है कौन है क्या है बैकग्राउंड देखोगे तब पता चलेगा कितनी मुसीबत है झेली है उसे बंदे ने । 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!