अनमोल दोस्ती - मोटीवेशन स्टोरी
ये कहानी है दो दोस्तो की इस कहानी में आपको जीवन के सभी दावपेच सीखने को मिलेंगे । जीवन के उतार चढ़ाव के according खुद को केसे ढाला जाए इस कहानी के माध्यम से हम आपको बताएंगे। तो दिल थाम के इस कहानी को पढ़िए ।
ये कहानी है दो दोस्तो की जो आगरा मंडल के एक छोटे से गांव आसलपुर के रहने वाले थे एक का नाम मुकेश और दूसरे का नाम राजू था इनकी दोस्ती बहुत गहरी थी ये जहां भी जाते साथ ने जाते थे
एक पल के लिए भी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ते थे इनके घर वाले भी इनसे बहुत परेशान थे दोनों साथ ही खाना खाते साथ में ही घूमने जाते थे जहां तक कि वो एक दूसरे से एक पल के लिए भी दूर नहीं होते थे आप आसान भाषा में कह सकते है कि वो लंगोटिया यार थे
After some time
समय गुजर रहा था वो थोड़े बड़े हुए तो उनकी दोस्ती की चर्चा आस पास के सभी गांवो में फैल गई सभी उनकी दोस्ती की दाक देते थे बोलते थे कि दोस्ती हो तो इन दोनों जैसी बरना हो ही ना ।
आस पास के गांव में जहां भी कोई गेम का comptition होता ये दोनों जरूर participate करते थे चाहे क्रिक्रेट हो या फिर कब्बड़ी ही क्यू न हो इन दोनों को दंगल में कुश्ती लड़ना बहुत पसंद था। रक्षाबंधन के समय गांव के आस पास के गांवों में दंगल हुआ करता था बहुत भारी ये कुश्ती जरूर लडा करते थे। और जहां भी कुश्ती लड़ते जीतकर ही आते थे कुछ साल बाद जहां भी दंगल होता वहा इनकी चर्चा जरूर होती थी
लोग बोलते थे आसलपुर की जोड़ी कहा है लोग देखते इन दोनों को इनकी दोस्ती बहुत ही अनमोल थी लोग डरते थे जब ये लोग दंगल में उतरते थे बहुत अच्छी कुश्ती लड़ते थे
एक बार की बात है जब मुकेश कुश्ती लड रहा था अचानक इसको क्या हुआ पता ही नहीं चला और इसके मुंह से खून निकलने लगा
पता नहीं इनकी दोस्ती को किसकी नजर लग गई पूरा गांव परेशान हो गया मुकेश को हॉस्पिटल के जाया गया मकेश को हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया डॉक्टर ने बताया कि इसको बहुत बड़ी बीमारी है
डॉक्टर ने अभी बीमारी का खुलासा नहीं किया था क्या होगा और क्या बीमारी हो सकती है क्या होगा मुकेश बचेगा या फिर इस दुनिया से गुजर जाएगा
और उनकी जोड़ी सलामत रहेगी या फिर बिछड जाएगी और दूसरे दोस्त की क्या कंडीशन होगी आगे चलके क्या करेगा
इन सब बातो को जानने के लिए हमारे साथ बने रहे इससे आगे की कहानी Next part में पढ़ें