विश्वास बनाए रखिए भगवान आपकी मदद जरूर करेगा inspirational story
विश्वास बनाए रखिए भगवान आपकी मदद जरूर करेगा inspirational story
किसी ने बहुत अच्छी बात कही है कि जिंदगी के सभी संकट का दरिया एक दिन जरूर पार होगा
हिम्मत बनाए रखिए देखना एक दिन चमत्कार भी होगा
ये कहानी है एक अमीर सेठ जी की जिनके पास बहुत सारी फैक्ट्रियां थी आलीशान बगला था किसी भी बात की कोई कमी नहीं थीं सभी प्रकार से संपन थे किसी भी बात की कोई चिंता नहीं थी
एक दिन सेठ जी अपने ऑफिस से अपने घर के लिए निकले जब सेठ जी घर पहुंचे तो देखा सभी फैमिली वाले पूजा पाठ कर रहे है सेठ जी इन कामो से दूर रहते थे वो एक नास्तिक टाइप के थे उनका इन सब में कोई विश्वास नहीं था ।
सेठ जी अपने कमरे में चले गए और हिसाब किताब करने लगे । उन्होंने अपने नौकर को बुलाया और कहा जा मेरे लिए चाय बना लाओ । नौकर चाय बनाने के लिए गया । तभी सेठ जी को अचानक से दर्द होने लगा एक अजीब टाइप की घवराहट होने लगी सेठ जी ने अपने नौकर से कहा तुम चाय बाद में बना लाना पहले doctors को बुलाओ ।
उस एरिया के जितने भी बड़े डॉक्टर्स थे सभी उनके घर आ गए और टेस्ट करने लगे कई प्रकार के टेस्ट हुए काफी रिपोर्ट आई तब पता चला कि सेठ जी सभी प्रकार से ठीक है लेकिन सेठ जी बोले मुझे अभी भी घबराहट हो रही है मुझे दवा दो । डॉक्टर्स ने दवा भी देदी । और कहा आप ठीक हो बस आज तुम आराम करो आपको किसी की चिंता है लगता है उसी की बजह से ये सब हो रहा है और अगर फिर भी नीद न आए तो ये टैबलेट खा लेना ।
सेठ जी को बेचैनी हो रही थी रात भी काफी हो चुकी थी नीद भी नहीं आ रही थी tablet भी खा ली। फिर भी बेचनी दूर न हुई तो सेठ जी ने सोचा शायद मुझे इस कमरे में घुटन महशूस हो रही है चलो कमरे से बाहर घूम कर आता हूं । शायद बेचैनी होना बन्द हो जाए
सेठ जी अपने बगले के काफी बड़े बगीचे में टहलने लगे फिर भी बेचैनी रुकने का नाम ही नहीं ले रही थी ।
सेठ जी ने सोचा चलो बाहर टहल कर आता हूं सेठ जी बाहर निकल गए टहलने के लिए । और बह फैक्ट्री के हिसाब किताब की चिंता में थे और उनको पता ही नहीं चला कि वो कब घर से इतना काफी दूर आ गए ।
रोड के किनारे आगे एक चबूतरे पर जाकर बैठ गए चप्पल उतार दी और अपने बचपन की याद करने लगे तब बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा तब कहीं जाकर इस मुकाम पर पहुंचे है सोच ही रहे थे
कि इतने में एक कुत्ता उनके पास आया और उनकी एक चप्पल मुंह में दवाकर ले जाने लगा तभी सेठ जी ने देखा तो वे उसके पीछे दौड़े चप्पल छुड़ाने के लिए
और कुत्ता वही पास में झुपडियो के पास पहुंच गया सेठ जी चिल्लाए तो कुत्ता चप्पल छोड़कर भाग गया और सेठ जी ने अपनी चप्पल पहनी तभी अचानक याद आया कि काफी टाइम हो गया मुझे घर भी तो जाना है
तभी सेठ जी जैसे ही आगे बढ़ने वाले थे कि तभी उन्हें किसी औरत के रोने कि आवाज सुनाई दी तो सेठ जी ने सोचा कोन रो रहा सुबह सुबह क्या परेशानी हो सकती है में जाकर देखू या रहने दू और अपने घर चला जाऊ तभी उन्होंने
सोचा कि मुझे क्या करना अपने काम से काम रखो इतना सोचकर सेठ जी आगे बढ़ने वाले ही थे कि तभी विचार आया की एक बार चलकर देख लेता हूं क्या प्रॉब्लम हो गई है
सेठ जी आगे बड़े और झोपड़ी के पास पहुंचे और दरवाजा खटखटाया और दरवाजा खुला और एक औरत निकल कर बाहर आई सेठ जी हाथ जोड़कर बोले बहन जी गलत मत समझना में यहां से निकल रहा था तो आपकी रोने की आवाज सुनाई दी आप क्यू रो रही हो क्या कोई परेशानी है
औरत बोली देखो मेरी सात साल की बच्ची जमीन पर पड़ी है बीमार है डॉक्टर ने कहा है ऑपरेशन होगा तभी बच्ची बच सकती है और मेरे पास पैसे नहीं है।और कोई मदद भी नहीं कर रहा है मेरी सेठ जी बोले तो आप रो क्यू रही हो रोने से क्या होगा किसी से मदद लेलो और तुम कहा काम करती हो वहा से माग लो बेसे तुम काम कहा करती हो तो औरत ने बताया मै घर घर जाकर बर्तन साफ करती हूं
सेठ जी बोले तो आप उनसे मदद माग लेती रोने से क्या होगा । तभी औरत बोली रो तो मैं इसलिए रही थी कि कल एक बाबा जी आए थे और कहा था तुम कल सुबह 4 बजे से रोना शुरू करना और दिल से pray करना शायद भगवान आपकी सुन ले । इसलिए में रो रही थी
इतना सुकर सेठ जी को दया आ गई और उन्होंने तुरंत एबुलेंस को कॉल किया और डॉक्टर्स को कहा इसका इलाज कीजिए जीतना पैसा लगेगा में दूंगा लेकिन इस बच्ची को कुछ नहीं होना चाहिए और उस औरत से कहा आज से आप मेरे यहां काम करना मेरे पास बहुत सारी फेक्ट्री है तुम चाहो उसमे काम कर सकती है । और औरत को अपना servent वाला क्वाटर भी उसे दे दिया रहने के लिए।
क्या उपर वाला है ?
सेठ जी की बेचैनी तो उसी वक्त समाप्त हो गई थी जब उन्होंने एंबुलेंस को कॉल किया था लेकिन दिल में एक ख्याल बार बार आ रहा था कि वाकई उपर वाला है में तो नास्तिक हूं
फिर ये सब अगर वाकई उपर वाला है तो नीचे वाले क्यू जाती धर्म के नाम पर लड रहे है मैने तो उससे उसकी जाति नहीं पूछी और न उसने मुझसे । ऊपर वाले ने मुझे मदद के लिए एक जरिया बना कर यहां भेज दिया
सेठ जी सोचते थे कि काम करो फल मिलेगा काम करो फल मिलेगा लेकिन आज एक बात उन्हें समझ आ गई की काम के साथ लोगो की हेल्प करना भी जरूरी है एक अजीब सी खुशी मिलती है किसी की हेल्प करने से । मन शांत हो जाता है
ऊपर वाले ने सिर्फ एक चीज बनाई है वो है मानवता एक दूसरे के दिल में मानवता का भाव होना चाहिए
ये कहानी हम बहुत कुछ सिखाती है
- पहला कि जब आप दूसरो की हेल्प करोगे तो भगवान आपकी मदद जरूर करेगा ।
- दूसरी बात सिखाती हे की आप भरोसा रखेगे तो एक दिन चमत्कार जरूर होगा
- तीसरी बात सिखाती हे कि जिंदगी में ज्ञान बांटना ही सबकुछ नहीं होता खुशियां बांटना भी जरूरी होता है
Keywords
Motivational Story in Hindi ,
Very Short Moral Stories for Children in Hindi 2020 | करोड़पति Story ,Hindi Kahani ,
BEST MOTIVATIONAL SUCCESS STORY IN HINDI ,
BUSINESS MAN SUCCESS STORY ,
INSPRATIONAL SUCCESS STORY ,
MOTIVATIONAL STORY IN HINDI FOR SUCCESS ,
SUCCESS STORIES FOR STUDENTS ,
SUCCESS STORIES IN HINDI ,
SUCCESS STORY IN HINDI
MORAL STORY IN HINDI ,
MORAL STORIES FOR CHILDRENS IN HINDI,
ENTREPRENEURS STORIES IN HINDI ,
MOTIVATIONAL STORIES,
hindi moral stories , kahani hindi positive ,
kahani in hindi , kahaniya ,kahaniya in hindi ,motivational stories in hindi ,positive thinking motivational stories in hindi ,
power of positive thinking story ,
power of positive thinking story in hindi,
POWER OF POSITIVE THOUGHT ,
story in hindi ,think positive ,
मैं तुरंत नहीं, लेकिन निश्चित रूप से जीतूंगा ,
motivation kya h,
movisafer,mann ki awaaz motivation,kahani lagaiye,sudharne,udan parindey,jab hum budhe honge,durvankur, laali bhabhi, शिक्षाप्रद कहानी, ayush naam ka arth, rasgulle wala, ded dimag, motivational story , inspirational story
, Motivation story about confidence,
Motivation story about life,
Motivational story for students,
Motivational story for students in hindi ,
Motivational thoughts in hindi , motivational story of success , Motivational quotes positive ,
Motivational quotes in hindi , motivational lines ,
What is motivational story?,
How do you write a motivational stor?,
What are some good morals for a story?,
What is inspirational writing?,
Short Motivational Story in Hindi,
True motivational stories,
Motivational story in Hindi pdf,
Motivational story in Hindi for sales team,
Short motivational stories about goals,
Inspirational moral stories for adults,
Inspirational stories of success,
Real life inspiring stories that touched heart,
Knowledge Story, Story on determinat..., Story of This Life, Goal setting story, Leadership story, Story on time managem... ,
Story about patience , Story on creativity ,
A Letter to X Lover - The Best Love Breakup Motivational Story: ... ,